IND vs AUS: Virat Kohli पहली बार Toss जीतकर भी नहीं जीत पाए Match, टुटा अनोखा Record| वनइंडिया हिंदी

2020-12-19 13

Joe Burns brings up a comprehensive eight-wicket win with a six off Umesh Yadav. It'll also be his fifty as Australia go 1-0 up in the four-match Border Gavaskar Trophy. It's been a tough day for India - nothing went their day. From taking a first-innings lead to being bowled out for their lowest Test total ever, it's been quite an overnight turnaround for Virat Kohli and his men.

एडिलेड डे नाइट टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 244 रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 36 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली एंड कंपनी ने केवल 90 रनों का लक्ष्य रखा। इस आसान लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स की फिफ्टी की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को आठ विकेट से मात दी।

#INDvsAUS #ViratKohli